आईपीएल 2020 पर अनिश्चिचतता के बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस लुभावनी टी20 लीग का आयोजन अधर में है. बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था. ऐसे में टीमों की तैयारी शिविरों पर भी ताला लगा है. खिलाड़ी अपने घरों में 'कैद' हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी अपने ट्रेनिंग कैंप को बंद कर दिया है. सीएसके के चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गृहनगर रांची लौट चुके हैं. जबकि स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी घर में रहकर अपना समय बिता रहे हैं.